रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए मंगलवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेगा केंद्रीय दल

By भाषा | Updated: December 7, 2020 19:30 IST2020-12-07T19:30:30+5:302020-12-07T19:30:30+5:30

Central team to visit Andhra Pradesh on Tuesday to find out the mysterious disease | रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए मंगलवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेगा केंद्रीय दल

रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए मंगलवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेगा केंद्रीय दल

नयी दिल्ली, सात दिसंबर आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में फैल रही एक रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए एक केंद्रीय दल राज्य का दौरा करेगा। इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और करीब 350 लोग बीमार हो गये हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार टीम मंगलवार को पहुंचेगी जिसमें एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर (आपात चिकित्सा) डॉ जमशेद नायर, एनआईवी पुणे में विषाणु विज्ञानी डॉ अविनाश देसोतवार और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में उप निदेशक डॉ संकेत कुलकर्णी शामिल होंगे।

इसमें बताया गया कि टीम पूर्वी गोदावरी जिले के एलुरू में लोगों में अचानक बीमारी सामने आने की घटना की जांच के लिए जिले का तत्काल दौरा करेगी।

बयान के अनुसार टीम कल सुबह पहुंच सकती है और शाम तक प्रारंभिक रिपोर्ट जमा करेगी।

इस रहस्यमय बीमारी से विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार शाम को मौत हो गयी, जिन्हें चक्कर आने और दौरे पड़ने के लक्षणों के बाद कल सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central team to visit Andhra Pradesh on Tuesday to find out the mysterious disease

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे