चुनाव वाले राज्यों में केंद्रीय पुलिस बल अहम भूमिका अदा करेंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त

By भाषा | Updated: February 11, 2021 22:39 IST2021-02-11T22:39:16+5:302021-02-11T22:39:16+5:30

Central police forces will play an important role in election-bound states: Chief Election Commissioner | चुनाव वाले राज्यों में केंद्रीय पुलिस बल अहम भूमिका अदा करेंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त

चुनाव वाले राज्यों में केंद्रीय पुलिस बल अहम भूमिका अदा करेंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त

चेन्नई, 11 फरवरी मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को चेन्नई में कहा कि तमिलनाडु समेत चुनाव वाले राज्यों में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने में केंद्रीय पुलिस बल अहम भूमिका अदा करेंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व में मतदाताओं को प्रलोभन देने जैसे आरोपों के मद्देनजर प्रलोभन मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही दो विशेष व्यय पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी।

अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के साथ ही कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जाएगा।

चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी अपने अन्य सहयोगियों के साथ चेन्नई में वरिष्ठ अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव का भरोसा जताया है।

अरोड़ा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के समन्वयक को उस समिति के शीर्ष स्तर पर रखा जाएगा, जो कर्मियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने का काम करेगी।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम के अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central police forces will play an important role in election-bound states: Chief Election Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे