केंद्रीय जितेन्द्र सिंह कोरोना संक्रमित हुए

By भाषा | Updated: April 20, 2021 14:38 IST2021-04-20T14:38:09+5:302021-04-20T14:38:09+5:30

Central Jitendra Singh Corona infected | केंद्रीय जितेन्द्र सिंह कोरोना संक्रमित हुए

केंद्रीय जितेन्द्र सिंह कोरोना संक्रमित हुए

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए है। सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी ।

उन्होंने अपने सम्पर्क में आए लोगों को जांच कराने का सुझाव दिया है ।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं आज जांच में लक्षणों के साथ कोरोना पोजिटिव पाया गया। अगर आप मेरे सम्पर्क में हाल में आए हैं तब जांच कराये और अपना ध्यान रखें।’’

गौरतलब है कि सिंह के पास प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सहित कई मंत्रालयों का पदभार है । वे जम्मू कश्मीर के उधमपुर सीट से लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Jitendra Singh Corona infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे