गिरजाघर प्रमुखों के साथ बैठक करेगी केंद्र सरकार : सुरेश गोपी

By भाषा | Published: September 23, 2021 03:15 PM2021-09-23T15:15:43+5:302021-09-23T15:15:43+5:30

Central government will hold meeting with church heads: Suresh Gopi | गिरजाघर प्रमुखों के साथ बैठक करेगी केंद्र सरकार : सुरेश गोपी

गिरजाघर प्रमुखों के साथ बैठक करेगी केंद्र सरकार : सुरेश गोपी

तिरूवनंतपुरम, 23 सितंबर भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुरेश गोपी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही राज्य के गिरजाघर प्रमुखों के साथ बैठक करेगी जिसमें उनकी चिंताओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। एक दिन पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विपक्ष के इस सुझाव को खारिज कर दिया कि एक कैथोलिक बिशप द्वारा ‘नारकोटिक जेहाद’ के विवादास्पद बयान पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।

अभिनेता से नेता बने गोपी ने कहा कि इस तरह की बैठक बहुत पहले आयोजित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसमें तेजी लाई जाएगी।

पाला बिशप जोसेफ कल्लरांगट का समर्थन करते हुए गोपी ने कहा कि बिशप ने किसी समुदाय के खिलाफ बुरी बात नहीं कही है। उनके ‘नारकोटिक एवं लव जिहाद’ के बयान से दक्षिणी राज्य में विवाद पैदा हो गया है।

गोपी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र सरकार प्रभावित समुदाय (इस मामले में) को अपनी चिंताओं से अवगत कराने का अवसर देगी। 2019 में ही गिरजाघर प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक आयोजित करने की योजना बनाई गई थी।’’

मुख्यमंत्री के इस बयान की तरफ ध्यान दिलाने पर कि ‘नारकोटिक जेहाद’ को लेकर कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है, राज्यसभा के सदस्य ने कहा कि किसी भी पूर्व पुलिस प्रमुख ने अभी तक कैथोलिक पादरी द्वारा व्यक्त की गई चिंता को खारिज नहीं किया है।

‘कलियट्टम’ के अभिनेता ने कहा कि उनका रूख भी किसी समुदाय को क्षुब्ध करने का नहीं है, लेकिन जैसा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सामाजिक बुराई की अनदेखी नहीं की जा सकती है।

उन्होंने पूछा, ‘‘अगर सामाजिक बुराई है तो क्या हमें इसे शुरू में ही खत्म नहीं कर देना चाहिए?’’

विजयन ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में विपक्षी दलों की मांग को खारिज कर दिया कि समस्या के समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और कहा कि बयान किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति द्वारा नहीं दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government will hold meeting with church heads: Suresh Gopi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे