केन्द्र सरकार आमजन को राहत देने के लिये ईंधन पर लगे चिभिन्न उत्पाद शुल्क कम करे : गहलोत

By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:46 IST2021-09-29T17:46:28+5:302021-09-29T17:46:28+5:30

Central government should reduce various excise duties on fuel to give relief to the common man: Gehlot | केन्द्र सरकार आमजन को राहत देने के लिये ईंधन पर लगे चिभिन्न उत्पाद शुल्क कम करे : गहलोत

केन्द्र सरकार आमजन को राहत देने के लिये ईंधन पर लगे चिभिन्न उत्पाद शुल्क कम करे : गहलोत

जयपुर, 29 सितंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को केन्द्र सरकार से आमलोगो को राहत देने के लिये ईंधन पर लगे विभिन्न प्रकार के उत्पाद शुल्क कम करने के लिये तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमते इस तरह लगातार बढ़ती रही तो आम आदमी की कमर टूटना तय है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘यूपीए-2 के कार्यकाल में क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बावजूद पेट्रोल/डीजल के दाम नियन्त्रण में थे। अब क्रूड ऑयल की दर लगातार बढ़कर कुछ ही दिनों में 80 डालर प्रति बैरल होने वाला है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘ये ऐसे ही बढ़ता रहा तो आम आदमी की कमर टूटना तय है। भारत सरकार को तत्काल कदम उठाकर विभिन्न एक्साइज ड्यूटी कम करके आम आदमी को राहत देनी चाहिये। ’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘पेट्रोल, डीजल पर भारत सरकार ने विभिन्न प्रकार की एक्साइज ड्यूटी लगा रखी है, जिसमें राज्यों को शेयर भी नहीं मिलता है।’’

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘आज राजस्थान में एक लीटर डीजल की कीमत 98.80 रूपये है, जिसमें भारत सरकार 31.80 रुपये ले रही है। राज्य का वैट मात्र 21.78 रूपये है।’’

गहलोत ने कहा कि कोविड-19 के बाद राज्यों की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए भारत सरकार को अतिरिक्त उत्पाद शुल्क, विशेष उत्पाद ड्यूटी, कृषि सेस को घटाकर आम आदमी को राहत देनी चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should reduce various excise duties on fuel to give relief to the common man: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे