अधिकतम लोगों के टीकाकरण का प्रबंध करे केंद्र सरकार: गहलोत
By भाषा | Updated: May 8, 2021 21:12 IST2021-05-08T21:12:27+5:302021-05-08T21:12:27+5:30

अधिकतम लोगों के टीकाकरण का प्रबंध करे केंद्र सरकार: गहलोत
जयपुर, सात मई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से भारत में भयावह स्थिति पैदा हो गई है और केंद्र सरकार को जल्द से जल्द देश की अधिकतम जनसंख्या के टीकाकरण का प्रबंध करना चाहिए। इसके साथ ही गहलोत ने संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन, दवाइयों व अन्य सभी जरूरी वस्तुओं का वितरण करने की भी मांग दोहराई।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण से भारत में भयावह स्थिति पैदा हो गयी है। मौजूदा हालात में लगता है कि जब तक अधिक से अधिक संख्या में लोगों को टीका नहीं लगाया जाएग तब तक इस संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सकेगा।’’
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द देश की अधिकतम जनसंख्या को टीके लगाने का प्रबंध करना चाहिए, इसके लिए आवश्यकतानुसार टीके आयात किए जा सकते हैं या फिर उनका उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।
संक्रमित मरीजों की संख्या के बाधा पर राज्यों को संसाधन आवंटन की अपील करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘मैं केन्द्र सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि सभी राज्यों को संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन, दवाइयों व अन्य सभी जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जाना उचित रहेगा। अन्यथा सभी राज्यों की शिकायत बनी रहेगी व यह हाहाकार की स्थिति कभी खत्म नहीं होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान एक बड़ा राज्य है। यहां संक्रमितों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन व दवाइयों का आवंटन अत्यन्त जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि इस विषय में भारत सरकार यथाशीघ्र फैसला लेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।