केन्द्र सरकार किसानों और विपक्ष का सामना करने से बच रही है: यादव
By भाषा | Updated: December 17, 2020 18:27 IST2020-12-17T18:27:30+5:302020-12-17T18:27:30+5:30

केन्द्र सरकार किसानों और विपक्ष का सामना करने से बच रही है: यादव
लखनऊ, 17 अगस्त समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार कोरोना वायरस का बहाना करके संसद का शीतकालीन सत्र टालकर किसानों और विपक्ष का सामना करने से बच रही है।
यादव ने एक ट्वीट में कहा, ''भाजपा सरकार कोरोना का बहाना करके संसद का शीतकालीन सत्र टालकर किसानों और विपक्ष का सामना करने से बच रही है। लोकसभा और विधानसभा का सत्र बुलाकर देश में कृषि कानूनों, निजीकरण, बेरोज़गारी, महंगाई तथा उत्तर प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और विकास के रूके हुए कामों पर तुरंत चर्चा हो।''
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का फैसला किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।