रिश्वत लेने के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सीमा शुल्क के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 19:03 IST2021-05-19T19:03:52+5:302021-05-19T19:03:52+5:30

Central Bureau of Investigation arrested three customs officials for taking bribes | रिश्वत लेने के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सीमा शुल्क के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया

रिश्वत लेने के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सीमा शुल्क के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 19 मई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने टीवी स्क्रीन का आयात करने वाले व्यवसायी से कथित रूप से चार लाख रुपये बतौर रिश्वत लेने के आरोप में सीमा शुल्क विभाग के तीन अधिकारि​यों को गिरफ्तार किया है । अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक अभियान के तहत जिन तीन अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है उनमें सुरेंद्र सिंह, अजीत कुमार और संदीप राठी शामिल हैं । सिंह और कुमार सीमा शुल्क में अधीक्षक के पद पर तैनात हैं जबकि राठी निरीक्षक हैं ।

उन्होंने बताया कि ये तीनों तुगलकाबाद स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो में तैनात थे। अधिकारी ने बताया कि तीनों ने उससे दस लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी और जब ये पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपये ले रहे थे तभी एजेंसी ने उन्हें धर दबोचा।

हरियाणा के सोनीपत ​स्थित आदसुन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सिद्धार्थ शर्मा ने आरोप लगाया था कि उसकी कंपनी की टीवी स्क्रीन की आयातित खेप को अनुमति देने के लिये आरोपी अधिकारियों ने उनसे 15 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी । शर्मा ने आरोप लगाया कि इसके अलावा पिछले चार महीने में अनुमति देने के लिए प्रत्येक खेप के लिये 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी ।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बयान जारी कर बताया, ''आरोपी कथित तौर पर किस्त में दस लाख रुपये रिश्वत लेने पर राजी हो गये । इसकी पहली किस्त के रूप में उन्हें चार लाख रुपये का भुगतान करना था ।

बयान में कहा गया है कि सूचना मिलने के बाद आरोपों की सफलता पूर्व पुष्टि की गयी और ब्यूरो के जवानों ने मौके पर जाल बिछाया ।

अधिकारियों ने बताया कि जब रिश्वत की राशि दी जा रही थी, जांच एजेंसी की टीम ने मौके पर छापेमारी की और सिंह को रंगे हाथ धर दबोचा ।

इसके बाद कुमार और राठी को भी हिरासत में ले लिया गया ।

जोशी ने बताया, ''दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित आरोपियों के परिसरों में छापेमारी की गयी जहां से नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया गया ।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के घरों में भी छापेमारी की गयी सिंह के घर से 11 लाख रुपये जबकि कुमार के घर से नौ लाख रुपये नकद बरामद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Bureau of Investigation arrested three customs officials for taking bribes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे