बिहारः बैंक ने दो महिला ग्राहकों को जारी किया एक ही अकाउंट नंबर, फिर जो हुआ उसे सुनकर रह जाएंगे हैरान

By एस पी सिन्हा | Published: October 24, 2018 08:56 PM2018-10-24T20:56:13+5:302018-10-24T20:56:13+5:30

जानकारी के मुताबिक, उसे अकाउंट नंबर 3642420537 दिया गया। महिला ने अपने खाते में 88 हजार 500 रुपये जमा किये। एक और महिला अमरपुरा निवासी सोनालाल महतो की पत्नी शांति देवी का अकाउंट भी इसी शाखा में खुला और उसे भी अकाउंट नंबर 3642420537 ही मिला। 

central bank of india released one account number on two customers in bihar | बिहारः बैंक ने दो महिला ग्राहकों को जारी किया एक ही अकाउंट नंबर, फिर जो हुआ उसे सुनकर रह जाएंगे हैरान

Demo Pic

बिहार के गोपालगंज में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महम्मदपुर शाखा में एक बैंक की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है। यहां बैंक ने दो महिला ग्राहकों को एक की अकाउंट नंबर जारी कर दिया। एक ही अकाउंट मिलने के बाद जहां पहली महिला अकाउंट में पैसे जमा करती रही तो दूसरी अकाउंट से पैसे निकालती रही।

बताया जाता है कि इसका जब पता बैंक के लोगों को लगा तो वो भी सकते में आ गए। बैंक ने एक ही नाम की दो महिला ग्राहकों को अलग-अलग अकाउंट नंबर के स्थान पर एक ही अकाउंट नंबर दे दिया था। महम्मदपुर निवासी विद्या प्रसाद की पत्नी शांति देवी का अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खुला था। 

जानकारी के मुताबिक, उसे अकाउंट नंबर 3642420537 दिया गया। महिला ने अपने खाते में 88 हजार 500 रुपये जमा किये। एक और महिला अमरपुरा निवासी सोनालाल महतो की पत्नी शांति देवी का अकाउंट भी इसी शाखा में खुला और उसे भी अकाउंट नंबर 3642420537 ही मिला। 

शांति ने अपने अकाउंट में अचानक रुपये आते देखा तो वो एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने लगी। इस दौरान उसने 28 दिसंबर 2017 को 40 हजार रुपये और 24 अप्रैल 2018 को 48 हजार 500 रुपये की निकासी की। अपने अकाउंट में जमा पैसे निकलता देख दूसरी कस्टमर ने खाते से रुपये गायब होने की शिकायत बैंक से की जिसके बाद बैंक की टेक्निकल सेल ने गड़बड़ी पकड़ी और डबल खाता नंबर होने का खुलासा किया। 

पीड़िता के परिजनों ने कहना है कि छह माह से मुजफ्फरपुर और पटना में चक्कर लगाने के बाद 80 प्रतिशत रुपये ही रिकवर हो पाये हैं। मामले की शिकायत बैंक के वरीय अधिकारियों के पास पहुंचने पर मैनेजर ने आनन-फानन में एक अकाउंट को बंद कर दिया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महम्मदपुर शाखा के मैनेजर ने बताया कि चूक होने के कारण एक ही नंबर दो खाताधारकों को दे दिया गया था। मामला सामने आने पर पैसा रिकवर कराया जा रहा है। एक अकाउंट को तत्काल बंद कर दिया गया है।

Web Title: central bank of india released one account number on two customers in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार