केन्द्र और राज्य सरकारों को समान दर पर मिले कोरोना रोधी टीका : बघेल

By भाषा | Published: April 22, 2021 09:09 PM2021-04-22T21:09:35+5:302021-04-22T21:09:35+5:30

Central and state governments get anti-corona vaccine at the same rate: Baghel | केन्द्र और राज्य सरकारों को समान दर पर मिले कोरोना रोधी टीका : बघेल

केन्द्र और राज्य सरकारों को समान दर पर मिले कोरोना रोधी टीका : बघेल

रायपुर, 22 अप्रैल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि कोरोना रोधी टीका केंद्र और राज्य सरकारों से समान दर पर मिले।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के एक मई से टीकाकरण की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के लिए टीके की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क की जाएगी।

बघेल ने पत्र में लिखा है कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम संचालित करने के लिए वृहद कार्य योजना तैयार करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक मई में नौ दिनों से भी कम समय शेष है, इसलिए भारत सरकार की ओर से राज्य को माहवार प्रदान किये जाने वाले टीकों की संख्या, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक द्वारा राज्य को माहवार उपलब्ध कराये जाने वाले टीकों की अनुमानित संख्या तथा सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक द्वारा केन्द्र तथा राज्य सरकार को उपलब्ध कराई जाने वाले टीकों की दरों के संबंध में भारत सरकार से त्वरित जानकारी अपेक्षित है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में अनुरोध किया है कि केन्द्र और राज्य सरकारों से समान दरें ली जाएं। बघेल ने कहा है कि को-वैक्सीन भारत सरकार के सहयोग से विकसित की गयी है, इसलिए भारत बायोटेक द्वारा “सीरम” की तुलना में कम दरों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाए। चूंकि केन्द्र और राज्य सरकारें दोनों ही नागरिकों से करों के माध्यम से आय अर्जित करती है इसलिए टीके की दर समान होना न्यायोचित होगा।

बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि राज्य को जल्द जानकारी उपलब्ध कराई जाए जिससे राज्य सरकार इसके लिए आवश्यक बजट व्यवस्था, तकनीकी कर्मचारियों के प्रशिक्षण और अन्य आवश्यक तैयारी कर सके। साथ ही एक मई से ही राज्य में टीकाकरण का अभियान आरंभ किया जा सके तथा निर्धारित समयावधि में सभी पात्र नागरिकों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central and state governments get anti-corona vaccine at the same rate: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे