सोने की तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियां अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन कर रही हैं : निजयन
By भाषा | Updated: November 3, 2020 00:43 IST2020-11-03T00:43:58+5:302020-11-03T00:43:58+5:30

सोने की तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियां अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन कर रही हैं : निजयन
तिरुवनंतपुरम, दो नवंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को आरोप लगाया कि सोने की तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियां संवैधानिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने और कमजोर करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर आवश्यक हस्तक्षेप करेगी।
यह पहली बार है जब विजयन ने एजेंसियों पर निशाना साधा है, जबकि उनकी पार्टी माकपा और उसके सहयोगी दलों ने भी कई बार इन एजेंसियों की आलोचना की है।
उन्होंने कहा, "सोने की तस्करी के मामले की जांच कर रही विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियां राज्य में संवैधानिक रूप से चुनी गई सरकार को कमजोर करने और उसे अस्थिर करने के ठोस प्रयास में अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि न तो वह और न ही उनकी सरकार इस मामले में किसी भी "उचित जांच" के खिलाफ है।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि एजेंसियां राज्य सरकार के कार्यकारी प्राधिकरण और संवैधानिक निकायों का अतिक्रमण कर रही हैं।