केंद्र ने राज्यों से कहा : कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रखें

By भाषा | Updated: December 11, 2021 15:58 IST2021-12-11T15:58:59+5:302021-12-11T15:58:59+5:30

Center told states: Keep a close watch on the situation of Kovid-19 | केंद्र ने राज्यों से कहा : कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रखें

केंद्र ने राज्यों से कहा : कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रखें

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर केंद्र सरकार ने तीन राज्यों के आठ जिलों की तरफ ध्यान दिलाते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखें और नए मामलों के क्लस्टर पर नियंत्रण रखने के लिए जिला स्तर पर उपाय करें। इन तीन राज्यों के आठ जिलों में कोविड संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक है।

राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केरल, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नगालैंड के 19 जिलों में संक्रमण दर पिछले दो हफ्तों में पांच और दस फीसदी के बीच है।

उन्होंने कहा कि मिजोरम, केरल और सिक्किम के आठ जिलों में पिछले दो हफ्ते में कोविड संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक है।

भूषण ने पत्र में लिखा है, ‘‘इन 27 जिलों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए यह आवश्यक है कि स्थिति पर कड़ी निगाह रखें और कोविड-19 के नए मामलों के क्लस्टर पर नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर उपाय करें।

भूषण ने कहा, ‘‘अगर किसी जिले में मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है या संक्रमण दर बढ़ती है तो निरूद्ध क्षेत्र की रूपरेखा के अनुसार स्थानीय नियंत्रण की शुरुआत की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिन इलाकों में संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक हो या अस्पतालों के 60 फीसदी बिस्तर कोविड-19 के मरीजों भरे हों पर या आईसीयू में 60 फीसदी से अधिक बिस्तरों पर मरीज हों तो रात्रि कर्फ्यू, लोगों के मेलजोल पर प्रतिबंध, भीड़ पर प्रतिबंध (सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहार संबंधी) शादियों और अंतिम संस्कार में लोगों की मौजूदगी की सीमा तय करने संबंधी रणनीतिक कदम उठाए जाने चाहिए।’’

सचिव ने कहा कि जांच एवं निगरानी, इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और श्वसन संबंधी बीमारी की जांच और आरटी-पीसीआर जांच कराया जाना जरूरी है।

भूषण ने कहा कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए राज्य स्तर पर नियमित तौर पर कदम उठाए जाने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center told states: Keep a close watch on the situation of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे