पुरी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाएगा केन्द्र : सिंधिया

By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:59 IST2021-11-22T22:59:36+5:302021-11-22T22:59:36+5:30

Center to build greenfield airport in Puri: Scindia | पुरी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाएगा केन्द्र : सिंधिया

पुरी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाएगा केन्द्र : सिंधिया

भुवनेश्वर, 22 नवंबर केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को बताया कि केन्द्र की योजना पुरी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने, झारसुगुड़ा हवाई अड्डे के दूसरे चरण का विस्तार करने और ओडिशा में दो अन्य छोटे हवाई अड्डों का संचालन शुरू करने की है।

ओडिशा के झारसुगुड़ा में वीर सुरेन्द्र साई हवाई अड्डे पर ‘उड़ान उत्सव’ के दौरान सिंधिया ने उक्त बात कही।

मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार से जवाब मिलते ही पुरी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण और झारसुगुड़ा में वीर सुरेन्द्र साई हवाई अड्डे के दूसरे चरण का विस्तार कार्य शुरू हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों के लिए ‘‘भारतीय हवाई क्षेत्र का लोकतांत्रीकरण किया है’’, जो कभी सिर्फ अमीरों के लिए होता था। सिंधिया ने कहा कि आम लोगों को भी अब हवाई यात्रा करने का अवसर मिल रहा है।

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 नवंबर, 2018 को झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था और उसका विकास सहकारी संघवाद का उदाहरण है और यह उड़ान योजना की सफलता की कहानी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center to build greenfield airport in Puri: Scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे