पुणे में जीका वायरस का मामला सामने आने के बाद केंद्र का दल कर सकता है दौरा

By भाषा | Updated: August 3, 2021 01:52 IST2021-08-03T01:52:39+5:302021-08-03T01:52:39+5:30

Center team may visit after Zika virus case surfaced in Pune | पुणे में जीका वायरस का मामला सामने आने के बाद केंद्र का दल कर सकता है दौरा

पुणे में जीका वायरस का मामला सामने आने के बाद केंद्र का दल कर सकता है दौरा

पुणे, दो अगस्त केंद्र के विशेषज्ञों का एक दल पुणे जा सकता है जहां हाल में महाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि पिछले शुक्रवार को पुरंदर तहसील में बेलसर गांव की 50 वर्षीय एक महिला में जीका वायरस संक्रमण का पता चला था। मरीज पूरी तरह ठीक हो गई है।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप अवते ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि पुणे में जीका वायरस का मामला सामने आने के बाद दिल्ली से विशेषज्ञों का एक दल महाराष्ट्र आएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center team may visit after Zika virus case surfaced in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे