केंद्र ने मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बैंक खातों में लेनदेन रोका: ममता

By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:26 IST2021-12-27T16:26:44+5:302021-12-27T16:26:44+5:30

Center stopped transactions in the bank accounts of Mother Teresa's Missionaries of Charity: Mamata | केंद्र ने मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बैंक खातों में लेनदेन रोका: ममता

केंद्र ने मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बैंक खातों में लेनदेन रोका: ममता

कोलकाता, 27 दिसंबर केंद्र सरकार ने मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सारे बैंक खातों में लेनदेन पर रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया।

बनर्जी ने यह दावा भी किया कि इस कदम से मिशनरीज ऑफ चैरिटी के 22,000 रोगियों और कर्मचारियों को भोजन तथा दवाएं नहीं मिल पा रहीं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘क्रिसमस पर यह बात सुनकर स्तब्ध हूं कि केंद्र सरकार ने भारत में मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खातों में लेनदेन रोक दिया है। उनके 22,000 रोगियों और कर्मचारियों को भोजन और दवाएं नहीं मिल पा रहीं।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘कानून सर्वोपरि है, लेकिन मानवीयता के नाते किये जाने वाले प्रयासों से समझौता नहीं होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center stopped transactions in the bank accounts of Mother Teresa's Missionaries of Charity: Mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे