केंद्र को कृषि कानूनों को वापस लेने को प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए : अमरिंदर

By भाषा | Updated: February 21, 2021 20:02 IST2021-02-21T20:02:51+5:302021-02-21T20:02:51+5:30

Center should not make withdrawal of agricultural laws a matter of prestige: Amarinder | केंद्र को कृषि कानूनों को वापस लेने को प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए : अमरिंदर

केंद्र को कृषि कानूनों को वापस लेने को प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए : अमरिंदर

चंडीगढ़, 21 फरवरी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को केंद्र सरकार से अपील की कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाएं और समस्या के दीर्घकालिक समाधान पर विचार करें।

उन्होंने कहा कि समस्या का जल्द समाधान पंजाब की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, जहां पिछले पांच-छह महीने में सीमा पार से हथियारों की तस्करी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि वह और उनकी सरकार इस मुद्दे पर किसानों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को नीति आयोग की बैठक में अपने लिखित भाषण में उन्होंने ‘‘आंदोलनरत किसानों की सभी शिकायतों का संतोषजनक आवश्यक समाधान’’ की जरूरत पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘किसानों को निर्णय करना है कि उनके हित में क्या है और किस हद तक वे समझौता करने के इच्छुक हैं।’’

उन्होंने अपने रुख को दोहराया कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे को प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाना चाहिए और समस्या के दीर्घकालिक समाधान के लिए कानूनों को वापस लेना चाहिए।

बयान के मुताबिक सिंह ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के दावे पर आश्चर्य जताया कि शनिवार को हुई बैठक में किसी ने भी कृषि कानूनों के बारे में कुछ नहीं बोला।

उन्होंने कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण भले ही वह निजी तौर पर डिजिटल सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके लेकिन बृहस्पतिवार को नीति आयोग को सौंपे गए उनके भाषण में मुद्दे पर जोर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should not make withdrawal of agricultural laws a matter of prestige: Amarinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे