जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दे केंद्र: केजरीवाल

By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:25 IST2021-06-28T18:25:01+5:302021-06-28T18:25:01+5:30

Center should give a befitting reply to terrorist activities in Jammu and Kashmir: Kejriwal | जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दे केंद्र: केजरीवाल

जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दे केंद्र: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 28 जून जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ), उसकी पत्नी और बेटी की हत्या के एक दिन बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र से कहा कि वह केंद्र शासित क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दे।

केजरीवाल ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों और देशवासियों को भी ‘अग्नि’ श्रेणी की परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र की नई पीढ़ी के सफल उड़ान परीक्षण पर बधाई दी।

पुलवामा में एसपीओ, उसकी पत्नी और बेटी की हत्या की खबर साझा करते हुए केजरीवाल ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने ट्वीट किया, “हाल के दिनों में घटित कुछ आतंकवादी घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। सरकार को इन्हें गंभीरता से लेना चाहिए और जम्मू कश्मीर व देश तथा हमारे सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।”

अधिकारियों ने कहा कि रविवार को जम्मू हवाईअड्डे के वायुसेना अड्डे पर ड्रोन द्वारा दो बम गिराए गए थे जिसमें दो एयरफोर्स कर्मी घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should give a befitting reply to terrorist activities in Jammu and Kashmir: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे