ब्लैक फंगस के उपचार के लिये दवाओं की कमी के बारे में अवगत कराएं केंद्र, दिल्ली सरकार : अदालत

By भाषा | Updated: May 19, 2021 20:45 IST2021-05-19T20:45:52+5:302021-05-19T20:45:52+5:30

Center should be informed about shortage of medicines for treatment of black fungus, Delhi government: court | ब्लैक फंगस के उपचार के लिये दवाओं की कमी के बारे में अवगत कराएं केंद्र, दिल्ली सरकार : अदालत

ब्लैक फंगस के उपचार के लिये दवाओं की कमी के बारे में अवगत कराएं केंद्र, दिल्ली सरकार : अदालत

नयी दिल्ली, 19 मई दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से कहा कि वह ‘ब्लैक फंगस’ के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कमी के बारे में उसे अवगत कराए। यह फंगस मुख्य रूप से कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों को प्रभावित कर रहा है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि सरकार को विस्तार से बताना होगा कि अड़चन कहां है और दवा की आपूर्ति अचानक कम कैसे हो सकती है जब इसे स्थानीय रूप से बनाया जा रहा है।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की एक पीठ ने कहा, “कल आप हमें अपने स्टॉक, अपनी आपूर्ति के बारे में बताएंगे और यह भी कि आप इसका वितरण कैसे कर रहे हैं और इसके पीछे तर्क क्या है।”

म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन बी की कमी का मुद्दा अधिवक्ता राकेश मल्होत्रा ने उठाया था जिन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा हाल में पारित एक आदेश का उल्लेख किया था जिसमें बीमारी के लिये दवा की मांग पर चिंता व्यक्त की गई थी।

दिल्ली सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने कहा कि दवा की कमी है और यह रेमडेसिविर की स्थिति से भी बुरी है और राज्य ने केंद्र से दवा की मांग की है।

उन्होंने कहा कि एक समिति बनाई गई है जो दिन में दो बार बैठक करती है लेकिन जब स्टाक नहीं है तो वे बफर स्टॉक नहीं दे सकते।

उन्होंने कहा कि न सिर्फ दिल्ली बल्कि सभी दूसरे राज्य भी इसकी कमी का सामना कर रहे हैं और केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को यह दवा दी जाती है।

अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों से इस मुद्दे पर निर्देश लेकर बृहस्पतिवार को उसे सूचित करने को कहा। पीठ ने मल्होत्रा से केंद्र व दिल्ली सरकार के वकीलों के साथ दस्तावेज साझा करने को कहा।

पीठ ने कहा, “आपको बताना होगा कि अड़चन कहां है। हमें उसका समाधान करना चाहिए। इसकी आपूर्ति अचानक से कम कैसे हो सकती है जब इसका उत्पादन स्थानीय स्तर पर हो रहा है। यह कृत्रिम कमी का मामला नहीं होना चाहिए जैसा कि पहले किया जा रहा था।”

उन्होंने कहा, “किसी ने नहीं सोचा था कि हम दूसरी लहर से इतनी बुरी तरह प्रभावित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should be informed about shortage of medicines for treatment of black fungus, Delhi government: court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे