केंद्र ने कोविड के कारण सात-आठ गुना अधिक मौत होने के दावे वाली रिपोर्ट खारिज की

By भाषा | Updated: July 27, 2021 23:52 IST2021-07-27T23:52:10+5:302021-07-27T23:52:10+5:30

Center rejects report claiming seven-eight times more deaths due to Kovid | केंद्र ने कोविड के कारण सात-आठ गुना अधिक मौत होने के दावे वाली रिपोर्ट खारिज की

केंद्र ने कोविड के कारण सात-आठ गुना अधिक मौत होने के दावे वाली रिपोर्ट खारिज की

नयी दिल्ली, 27 जुलाई केंद्र ने मंगलवार को उस अध्ययन पर आधारित मीडिया में आई खबरों को पूरी तरह भ्रामक करार देकर खारिज किया, जिसमें यह दावा किया गया है कि भारत में महामारी की दो लहरों के दौरान कम से कम 27 लाख से 33 लाख कोविड-19 मरीजों की मौत हुई।

यह आरोप '' एक वर्ष में कम से कम 27 प्रतिशत अधिक मृत्यु दर की ओर इशारा करने वाले'' तीन अलग-अलग डेटाबेस का हवाला देते हुए लगाया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन खबरों में यह भी 'निष्कर्ष' निकाला गया कि भारत की कोविड से होने वाली मृत्यु दर आधिकारिक रूप से दर्ज की गई मौतों से लगभग सात-आठ गुना अधिक हो सकती हैं और यह दावा किया गया कि '' इनमें से अधिकांश अतिरिक्त मौत संभवतः कोविड-19 के कारण हुई हैं।''

मंत्रालय ने कहा, '' गलत सूचनाओं वाली ऐसी खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं।''

बयान में कहा गया कि यह स्पष्ट किया जाता है कि केंद्र सरकार कोविड से जुड़े आंकड़ों के प्रबंधन के प्रति अपने दृष्टिकोण में पारदर्शी रही है और कोविड-19 से संबंधित सभी मौतों को दर्ज करने वाली एक मजबूत प्रणाली पहले से मौजूद है। सभी राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों को नियमित आधार पर इन आंकड़ों को अद्यतन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center rejects report claiming seven-eight times more deaths due to Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे