केन्द्र ने केजरीवाल सरकार की घर तक राशन पहुंचाने की योजना पर रोक लगाई: सूत्र
By भाषा | Updated: June 5, 2021 18:10 IST2021-06-05T18:10:57+5:302021-06-05T18:10:57+5:30

केन्द्र ने केजरीवाल सरकार की घर तक राशन पहुंचाने की योजना पर रोक लगाई: सूत्र
नयी दिल्ली, पांच जून दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की घर-घर तक राशन पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार इस योजना के लिए सभी तैयारियां हो चुकी थीं और इसे अगले सप्ताह से शुरू किया जाना था। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र ने इस योजना को इस आधार पर रोक दिया कि इसे लागू करने से पहले इसकी मंजूरी नहीं ली गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।