केंद्र ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजन रोक दी है : दिल्ली सरकार के सूत्र

By भाषा | Updated: March 19, 2021 18:25 IST2021-03-19T18:25:13+5:302021-03-19T18:25:13+5:30

Center has stopped the scheme of providing ration to the house: Delhi government sources | केंद्र ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजन रोक दी है : दिल्ली सरकार के सूत्र

केंद्र ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजन रोक दी है : दिल्ली सरकार के सूत्र

नयी दिल्ली, 19 मार्च लोकसभा में जीएनसीटीडी (संशोधन) विधेयक पेश होने के कुछ दिनों बाद दिल्ली सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना रोक दी है जिसे इस महीने के आखिरी में शुरू किया जाना था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 25 मार्च को सीमापुरी इलाके में 100 घरों तक राशन पहुंचाकर इस योजना की शुरुआती करने वाले थे।

सूत्र ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘ केंद्र ने दिल्ली सरकार की घर-घर राशन पहुंचाने की योजना रोक दी है।’’

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार (संशोधन) विधेयक पेश किया था जिसमें उप राज्यपाल को और अधिक शक्तियां देने का प्रावधान है।

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने विधेयक का विरोध किया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center has stopped the scheme of providing ration to the house: Delhi government sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे