लाइव न्यूज़ :

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा, 'देशद्रोह के औपनिवेशिक कानून 124ए की समीक्षा के लिए तैयार हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 9, 2022 18:16 IST

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि वो औपनिवेशिक काल से चले आ रहे देशद्रोह कानून 124ए की समीक्षा करने के लिए तैयार है।

Open in App
ठळक मुद्देनरेंद्र मोदी सरकार देशद्रोह कानून 124ए की समीक्षा करने के लिए तैयार हैकेंद्र ने हलफनामा देकर सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वो धारा 124ए पर पुनर्विचार न करेकेंद्र अंग्रेजों के शासनकाल से चले आ रहे इस तरह के कानून को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है

दिल्ली: भारतीय संविधान की धारा 124ए, जो कि देशद्रोह कानून और उसके दंडविधान को परिभाषित करती है। नरेंद्र मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वो औपनिवेशिक काल से चले आ रहे इस देशद्रोह कानून की समीक्षा करने के लिए तैयार है।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि आईपीसी की धारा 124ए की समीक्षा होने तक सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पुनर्विचार न करे।

समाचार वेबसाइट 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो वह राष्ट्र की संप्रभुता को अच्छुण रखते हुए अंग्रेजों के शासनकाल से चले आ रहे इस तरह के कानूनों को हटाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

हलफनामे में अपनी भावना को व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार ने कहा, "भारत सरकार राजद्रोह विषय पर व्यक्त किए जा रहे विभिन्न विचारों के बारे पूरी तरह से अवगत है और नागरिक स्वतंत्रता के साथ-साथ मानवाधिकार चिंताओं को ध्यान में रखते हुए देश की संप्रभुता और अखंडता को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अतएव भारत सरकार देशद्रोह को परिभाषित करने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए पर पुनर्विचार करने के लिए तैयार है।"

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का दिया यह हलफनामा राजद्रोह कानून का बचाव करने वाले एक दूसरे हलफनामे के कुछ दिनों के बाद आया है।

उस हलफनामे में राजद्रोह कानून का बचाव करते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि केदार नाथ सिंह बनाम बिहार राज्य के 1962 के मामले में संविधान पीठ ने फैसला देते हुए धारा 124 ए को एक अच्छा कानून बताया था। इसलिए इस पर पुनर्विचार की जरूरत नहीं है। 

साल 1962 में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 124ए (देशद्रोह) को सही ठहराते हुए इसे बरकरार रखने का फैसला सुनाया था।

केंद्र सरकार ने राजद्रोह कानून का बचाव करते हुए हलफनामे में कहा था कि केदार नाथ सिंह बनाम बिहार राज्य के फैसले में संविधान के भाग तीन में निहित अनुच्छेद 14, 19, 21 के अनुसार धारा 124ए की संवैधानिक वैधता पर विचार किया गया था।

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट 1860 के भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई आगामी मंगलवार को करेगा। 

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टमोदी सरकारCentral Government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी