केंद्र रसोई गैस की कीमत संप्रग शासन काल के बराबर लाए : कांग्रेस
By भाषा | Updated: March 2, 2021 21:03 IST2021-03-02T21:03:44+5:302021-03-02T21:03:44+5:30

केंद्र रसोई गैस की कीमत संप्रग शासन काल के बराबर लाए : कांग्रेस
नयी दिल्ली, दो मार्च कांग्रेस ने मंगलवार को मांग की कि केंद्र सरकार तत्काल रसोई गैस एवं ईंधन की कीमत को पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) शासन काल के दामों के बराबर लाए।
पार्टी ने जोर देकर कहा कि इन उत्पादों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसके शासन काल के मुकाबले बहुत कम है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आम जनता के विरोध के बावजूद सब्सिडी, गैर सब्सिडी और उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर की कीमत में एक महीने के भीतर 125 रुपये की वृद्धि कर दी गई।
उन्होंने बयान में कहा कि रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म करने के बाद सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम अब बढ़ाए जा रहे है जो नरेंद्र मोदी सरकार की गरीब और मध्यम विरोधी चेहरे को उजागर करता है और यह प्रधानमंत्री के ‘‘अहंकार का जीवंत ’’ उदाहरण है।
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी और कच्चे तेल की कीमत कांग्रेस के शासन के मुकाबले कहीं कम है, ऐसे में हमारी मांग है कि सब्सिडी वाले सिलेंडर, गैस, पेट्रोल, डीजल और पीएनजी के दाम तत्काल कम किए जाए और उन्हें कांग्रेस सरकार के स्तर पर लाया जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।