केन्द्र ने आईसीएफ का निजीकरण नहीं करने का आश्वासन दिया : वाइको

By भाषा | Published: July 24, 2021 05:22 PM2021-07-24T17:22:42+5:302021-07-24T17:22:42+5:30

Center assured not to privatize ICF: Vaiko | केन्द्र ने आईसीएफ का निजीकरण नहीं करने का आश्वासन दिया : वाइको

केन्द्र ने आईसीएफ का निजीकरण नहीं करने का आश्वासन दिया : वाइको

चेन्नई, 24 जुलाई रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को मारुमालार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) के प्रमुख वाइको को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा संचालित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) का निजीकरण नहीं किया जाएगा। एमडीएमके ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक वाइको ने दिल्ली में वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें आईसीएफ के संभावित निजीकरण को लेकर कर्मचारियों की चिंताओं के बारे में अवगत कराया और केन्द्रीय रेल मंत्री से उत्पादन इकाई का निजीकरण नहीं करने का आग्रह किया। वाइको ने कहा कि आईसीएफ का निजीकरण होने से हजारों लोगों की नौकरी जा सकती है।

एमडीएमके की विज्ञप्ति के मुताबिक रेल मंत्री ने वाइको को आश्वासन दिया कि चेन्नई स्थित आईसीएफ का किसी भी परिस्थति में निजीकरण नहीं किया जाएगा। वर्ष 1955 में स्थापित आईसीएफ रेल मंत्रालय के तहत एक उत्पादन इकाई है और यहां ट्रेन के कोच और अन्य उपकरणों का उत्पादन किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center assured not to privatize ICF: Vaiko

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे