बाढ़ की समस्या से निपटने के लिये केंद्र और हिप्र सरकार मिल कर काम कर रहीं हैं : ठाकुर

By भाषा | Updated: July 12, 2021 18:45 IST2021-07-12T18:45:52+5:302021-07-12T18:45:52+5:30

Center and HP government are working together to deal with the problem of floods: Thakur | बाढ़ की समस्या से निपटने के लिये केंद्र और हिप्र सरकार मिल कर काम कर रहीं हैं : ठाकुर

बाढ़ की समस्या से निपटने के लिये केंद्र और हिप्र सरकार मिल कर काम कर रहीं हैं : ठाकुर

नयी दिल्ली, 12 जुलाई केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में ‘‘भयंकर’’ बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार एक साथ मिलकर काम कर रहीं हैं। हिमाचल में मानसून की बारिश के कारण बाढ़ आ गयी है जिससे सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने और सावधान रहने की अपील की । हिमाचल प्रदेश के रहने वाले ठाकुर ने हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा खेल एवं युवा मामले मंत्रालय का कार्यभार संभाला है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देवभूमि हिमाचल में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार बेहतर समन्वय के साथ काम कर रही है। मैं सभी पर्यटकों एवं आम लोगों से पूरी तरह सतर्क रहने, बिना मतलब घरों से नही निकलने तथा जल स्रोतों के पास नहीं जाने की अपील करता हूं ।’’

हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त बारिश के कारण आयी बाढ़ में पर्यटक स्थलों पर इमारतें एवं कारें बह गयी हैं जबकि खराब मौसम के कारण धर्मशाला में हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है।

भारी बारिश को देखते हुये धर्मशाला जिला प्रशासन ने पर्यटकों को यहां नहीं आने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center and HP government are working together to deal with the problem of floods: Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे