जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, भारी गोलाबारी में 3 जवान शहीद, 2 घायल

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 4, 2018 09:22 PM2018-02-04T21:22:58+5:302018-02-04T21:24:18+5:30

पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस फायरिंग का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Ceasefire violation by Pakistan in Bhimber Gali (BG) sector | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, भारी गोलाबारी में 3 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, भारी गोलाबारी में 3 जवान शहीद, 2 घायल

पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कशमीर के भीमबेर गली सेक्टर में भारी गोलाबारी की। रविवार को हुई इस गोलाबारी में 3 भारतीय सैनीक शहीद हो गए जबकि 2 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस फायरिंग का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।



 

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बीती 27 जनवरी को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया था जिसमें एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

साल 2018 में पाकिस्तान अभी तक करी 135 बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन कर चुका है। रक्षा मंत्रालय द्वारा कुछ दिन पहले जारी किये आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन में बहुत ज्यादा तेजी आयी है।

Web Title: Ceasefire violation by Pakistan in Bhimber Gali (BG) sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे