दुर्घटना में सीडीएस प्रमुख जनरल रावत की मौत "बेहद दुखद" : केजरीवाल

By भाषा | Updated: December 8, 2021 20:37 IST2021-12-08T20:37:18+5:302021-12-08T20:37:18+5:30

CDS chief Gen Rawat's death in accident "extremely sad": Kejriwal | दुर्घटना में सीडीएस प्रमुख जनरल रावत की मौत "बेहद दुखद" : केजरीवाल

दुर्घटना में सीडीएस प्रमुख जनरल रावत की मौत "बेहद दुखद" : केजरीवाल

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रक्षा प्रमुख अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत को बेहद दुखद बताया।

भारतीय वायु सेना ने कहा कि जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक दुर्घटना में मौत हो गई।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अत्यंत दुखद। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके कहा, ‘‘यह देश के लिए एक बड़ी क्षति है।’’ सिसोदिया ने कहा कि दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य रक्षाकर्मियों के दुखद निधन से वह स्तब्ध और दुखी हैं।

जब दुर्घटना हुई तब रावत स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन के दौरे पर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CDS chief Gen Rawat's death in accident "extremely sad": Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे