यूपी के कुल 1758 थानों में जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सीएम योगी ने प्राथमिकता के साथ इसे तत्काल पूरा करने का दिया है निर्देश

By भाषा | Published: April 12, 2023 07:23 AM2023-04-12T07:23:14+5:302023-04-12T07:37:30+5:30

डायल 112 पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा है कि ‘‘डायल 112 जैसी आकस्मिक सेवाओं की उपयोगिता उसकी त्वरित प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है। पीड़ित के फोन कॉल करने और पीआरवी द्वारा उस तक मदद पहुंचाने में वर्ष 2016 में जहां औसतन एक घंटे का समय लगता था, वहीं अब इसे नौ मिनट 44 सेकंड तक लाने में सफलता मिली है।’’

CCTV cameras soon be installed 1758 up police stations CM Yogi given instructions to complete immediately with priority | यूपी के कुल 1758 थानों में जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सीएम योगी ने प्राथमिकता के साथ इसे तत्काल पूरा करने का दिया है निर्देश

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसीएम योगी ने राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश है। ऐसे में सीएम द्वारा इसे प्राथमिकता के साथ तत्काल पूरा करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने डायल 112 की भी तारीफ की है और कहा है कि पहले के मुकाबले अब काफी जल्दी पीआरवी आ जाती है।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित सहायता उपलब्ध कराने वाली सेवा यूपी-112 और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की 1090 सेवा तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवाओं के कार्यों की मंगलवार को समीक्षा की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी 1758 थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए। उन्होंने कहा कि यह काम प्राथमिकता के साथ तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। 

सीएम योगी ने क्या कहा है

सीएम आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘तकनीक के बदलते दौर में पुलिस संचार प्रणाली को भी उन्नत किया जाना चाहिए। तकनीक की मदद से मोबाइल फ़ोन को वायरलेस सेट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। मोबाइल फोन और वायरलेस सेट के बीच संचार प्रणाली को अपनाया जाना चाहिए। प्रारंभिक चरण में इसे बाराबंकी पुलिस में लागू किया जाए।’’ 

डायल 112 द्वारा सहायता पहुंचने में हुई है जल्दी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि ‘‘डायल 112 जैसी आकस्मिक सेवाओं की उपयोगिता उसकी त्वरित प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है। पीड़ित के फोन कॉल करने और पीआरवी द्वारा उस तक मदद पहुंचाने में वर्ष 2016 में जहां औसतन एक घंटे का समय लगता था, वहीं अब इसे नौ मिनट 44 सेकंड तक लाने में सफलता मिली है।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने के समय को कम करने के लिए वाहनों की संख्या और कर्मियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। 

Web Title: CCTV cameras soon be installed 1758 up police stations CM Yogi given instructions to complete immediately with priority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे