ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र गुना, ग्वालियर सहित पांच जिलों के जिलाधिकारियों के तबादला

By भाषा | Updated: March 12, 2020 06:45 IST2020-03-12T06:45:11+5:302020-03-12T06:45:11+5:30

मंगलवार सुबह कांग्रेस छोड़ने के बाद सिंधिया बुधवार दोपहर को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। इसके तुरंत बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को पांच जिलों गुना, ग्वालियर, नीमच , विदिशा और हरदा जिले के कलेक्टरों का तबादला कर दिया।

cc of District Magistrates of five districts including Guna, Gwalior, home area of Scindia | ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र गुना, ग्वालियर सहित पांच जिलों के जिलाधिकारियों के तबादला

ज्योतिरादित्य सिंधिया। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में चल रहे सियासी उठा पटक के बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र - गुना, ग्वालियर सहित पांच जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया। प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती द्वारा बुधवार को जारी तबादला आदेश के मुताबिक गुना कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार को राज्य सचिवालाय में उप सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार ग्वालियर के कलेक्टर अनुराग चौधरी को भी राज्य सचिवालय में भेजा गया है।

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी उठा पटक के बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह क्षेत्र - गुना, ग्वालियर सहित पांच जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया।

मंगलवार सुबह कांग्रेस छोड़ने के बाद सिंधिया बुधवार दोपहर को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। इसके तुरंत बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को पांच जिलों गुना, ग्वालियर, नीमच , विदिशा और हरदा जिले के कलेक्टरों का तबादला कर दिया।

प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती द्वारा बुधवार को जारी तबादला आदेश के मुताबिक गुना कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार को राज्य सचिवालाय में उप सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार ग्वालियर के कलेक्टर अनुराग चौधरी को भी राज्य सचिवालय में भेजा गया है।

सिंधिया ने लोकसभा में गुना सीट का चार दफा प्रतिनिधित्व किया है लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में वह इस सीट से चुनाव हार गए। विदिशा के कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह का तबादला ग्वालियर कलेक्टर के रुप में तथा हरदा कलेक्टर एस विश्वनाथन का तबादला गुना कलेक्टर के रुप में किया गया है।

जबकि सचिवालय में उप सचिव अनुराग वर्मा को हरदा कलेक्टर के रुप में स्थानांतरित किया गया है। वहीं 2007 बैच के आईएएस अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजे को नीमच कलेक्टर बनाया गया है तथा नीमच कलेक्टर अजय गंगवार को सागर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। 

Web Title: cc of District Magistrates of five districts including Guna, Gwalior, home area of Scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे