नयी दिल्ली, 22 सितंबर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ब्लॉकचेन तकनीक की मदद से अपने नतीजों के प्रमाण पत्रों को रिकॉर्ड में रखने का समाधान निकाला है।
अधिकारियों के अनुसार, नतीजों के प्रमाण पत्रों को एक चेन संरचना के तहत रखा जाएगा जिससे कि वे खराब न हों और कागज के बिना इनका इस्तेमाल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस तकनीक की सहायता से प्रमाण पत्रों को विभिन्न स्थानों पर इस तरह सुरक्षित रखा जा सकता है जिससे कि इनके साथ कोई छेड़छाड़ न कर सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।