लाइव न्यूज़ :

सीबीएसई परिणाम: दसवीं में 57 हजार छात्रों ने हासिल किये 95 प्रतिशत से अधिक अंक

By भाषा | Updated: August 3, 2021 15:55 IST

Open in App

नयी दिल्ली, तीन अगस्त केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अनुसार, कक्षा 10 में 57,000 से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है। पिछले साल की तुलना में दोनों श्रेणियों में छात्रों की संख्या में क्रमशः 38 प्रतिशत और नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित परिणामों से पता चला है कि 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या पिछले साल के 41,804 से बढ़कर इस बार 57,824 हो गई है।

इसी तरह, 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 1,84,358 से बढ़कर 2,00,962 हो गई है। इस साल कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 21.13 लाख से अधिक नियमित छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

कोविड-19 की आक्रामक दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा पूरी तरह से रद्द होने के बाद बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर इस साल परिणामों की घोषणा की है।

नीति के अनुसार प्रत्येक वर्ष की तरह, हर विषय में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित थे, जबकि 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न टेस्ट या परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की गई।

स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया था कि उनके द्वारा दिए गए अंक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के पिछले प्रदर्शन के अनुरूप हों।

पिछले साल, कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद परीक्षाओं को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा था। परिणाम उन विषयों के अंकों के आधार पर घोषित किए गए जिनकी परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी थी।

हालांकि, 2020 में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 2019 के 57,256 के आंकड़े से कम थी। इसी तरह, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या भी 2019 की लगभग 2.25 लाख से घटकर 2020 में लगभग 1.84 लाख हो गई थी।

इस साल, पहली बार सीबीएसई के 99.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने 0.35 प्रतिशत के मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें