नई दिल्ली, 27 मई: हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे जारी किया। जल्द ही सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exam) कक्षा 10वीं के नतीजे जारी होने की घोषणा कर सकता है। ताजा खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (CBSE class 10th result 2018) 30 मई को जारी हो सकता है। यह रिजल्ट छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। तारीख स्पष्ट रूप से तय नहीं है लेकिन उम्मीद जताई है कि जल्द ही घोषित होंगे।
CBSE board class 10 टॉपर्स पर रहेगी नजर
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस साल 500 में 499 अंक प्राप्त कर गाजियाबाद की निवासी मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है। वहीं 497 अंक प्राप्त कर अनष्का ने दूसरा अंक हासिल किया है। अब सबकी नजरें कक्षा 10वीं के टॉपर्स पर रहेंगी।सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड प्रत्येक साल सीबीएसई कक्षा 10 (CBSE Class 10th Board Exams) प्रैल के बीच में परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10वीं का गणित (Math) और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र (Economic) का पेपर लीक हुआ था। इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं का एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच में एग्जाम आयोजित किए गए। cbse.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा examresults.net, results.nic.in पर आसानी से छात्र अपने स्कोर चेक कर सकते हैं।
CBSE Class 10 Results 2018 देखने के ये हैं आसान तरीके -
स्टेप 1: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीसई के वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करेंस्टेप 2: साइट ओपेन होने पर ( CBSE Class 10 Results 2018, CBSE Class 10 Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: यहां रोल नंबर या नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। स्टेप 4: कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, वहां रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
इस साल सीबीएसई बोर्ड class X के एग्जाम में 16.38 लाख छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड किया। इसमें 9,67,325 छात्र और 6,71,103 छात्राओं ने एग्जाम दिया है। सीबीएसई बोर्ड 1वी के एग्जाम कराने के लिए पूरे देश भर में 4453 सेंटर मुहैया कराई गई।
गूगल से इन स्टेप्स को फॉलो कर प्राप्त कर सकते हैं सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे
स्टेप 1: छात्र Google.com ओपेन कर लें। स्टेप 2: यहां CBSE,'CBSE results' or 'CBSE class 10 results' सर्च करें। स्टेप 3: उसके बाद गूगल सर्च करके आपको एक रिजल्ट की नई विंडो ओपेन करेगा। इस रिजल्ट की विंडो में छात्र अपना रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें। स्टेप 4: सब्मिट लिंक पर क्लिक कर अपने रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।