CBSE 12th Result 2021: 31 जुलाई तक आएगा 12वीं का रिजल्ट, यहां समझें कैसे मिलेगा आपको नंबर

By विनीत कुमार | Published: June 17, 2021 12:06 PM2021-06-17T12:06:30+5:302021-06-17T12:14:50+5:30

सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि 31 जुलाई से पहले इस बार के 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। सीबीएसई ने ये जानकारी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को दी। 12वीं की परीक्षा इस बार कोरोना महामारी के कारण नहीं आयोजित हो सकी थी।

CBSE 12th Result 2021 to be announced by July 31, here is formula how you get numbers | CBSE 12th Result 2021: 31 जुलाई तक आएगा 12वीं का रिजल्ट, यहां समझें कैसे मिलेगा आपको नंबर

सीबीएसई के 12वीं के नतीजे 31 जुलाई तक आएंगे (फाइल फोटो)

Highlightsसीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 31 जुलाई तक 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे 10वीं सहित 11वीं और 12वीं में प्रदर्शन के आधार पर जारी होंगे फाइनल रिजल्टऐसे छात्र जो नतीजे से खुश नहीं होंगे, उनके लिए परीक्षा की बाद में अलग से व्यवस्था भी की जाएगी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को 12वीं के नतीजों को लेकर अपने मूल्यांकन क्राइटेरिया के बारे में बताया। सीबीएसई ने ये भी साफ कर दिया कि इस बार 12वीं के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।

दरअसल, कोरोना महामारी के कारण 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद से ही नतीजों को लेकर संशय बना हुआ था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने 3 जून को दो हफ्ते का समय देते हुए सीबीएसई से छात्रों के मूल्यांकन के फॉर्मूले के बारे में पूछा था। इसी के जवाब में सीबीएसई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दी।

CBSE 12th Result 2021: कैसे दिया जाएगा नंबर, क्या है फॉर्मूला

सीबीएसई ने बताया है कि 12वीं के स्टूडेंट्स को उनकी कक्षा 10वीं, 11वीं और 12 तीनों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके तहत 10वीं के 30 फीसदी, 11वीं के 30 फीसदी और 12वीं के 40 फीसदी अंक को मूल्यांकन का आधार बनाया गया है। 

कुल मिलाकर सीबीएसई ने मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला अपनाया है। इसके तहत कक्षा 10वीं के प्रमुख 5 विषयों में से तीन विषयों के थ्योरी पेपर के नंबर लिए जाएंगे। ये तीन विषय वह होंगे जिसमें किसी अमूक छात्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। इसका वेटेज 30 प्रतिशत होगा।

ऐसे ही कक्षा 11वीं की फाइनल परीक्षा के सभी विषयों के थ्योरी पेपर का नंबर लिया जाएगा। एक औसत के आधार पर इसे शामिल किया जाएगा। इसका वेटेज भी 30 प्रतिशत होगा। वहीं कक्षा 12वीं के यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री-बोर्ड एग्जाम में प्रदर्शन को आधार बनाया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षा का नंबर भी शामिल किया जाएगा। इन सभी का वेटेज 40 प्रतिशत होगा।

Web Title: CBSE 12th Result 2021 to be announced by July 31, here is formula how you get numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे