दिल्ली: CBSE 12वीं का अकाउंट पेपर हुआ लीक, केजरीवाल सरकार ने जांच के दिए आदेश

By भारती द्विवेदी | Updated: March 15, 2018 13:26 IST2018-03-15T13:26:54+5:302018-03-15T13:26:54+5:30

CBSE Paper Leaked: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

CBSE 12th Accountancy paper leaked Kejriwal government ask for investigation | दिल्ली: CBSE 12वीं का अकाउंट पेपर हुआ लीक, केजरीवाल सरकार ने जांच के दिए आदेश

दिल्ली: CBSE 12वीं का अकाउंट पेपर हुआ लीक, केजरीवाल सरकार ने जांच के दिए आदेश

नई दिल्ली, 15 मार्च: देशभर में सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा शुरू हो चुके हैं। खबरों के मुताबिक दिल्ली में 12वीं की परीक्षा का अकाउंट पेपर लीक हो चुका है। अकाउंट्स का ये पेपर व्हाट्सऐप ग्रुप पर वायरल हुआ है। पेपर लीक की इस खबर पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है हमें 12 वीं की परीक्षा में अकाउंट पेपर लीक को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। हमने डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन के अधिकारियों से कहा है कि इस मामले की जांच करें और सीबीएसई के खिलाफ कंप्लेन दर्ज करें। इस मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए ताकि जिन बच्चों ने मेहनत की है उनका सीबीएसई के कारण कोई नुकसान ना हो


हालांकि सीबीएसई ने पेपर लीक बात से इनकार किया है। न्यूज एजेंसी के अनुसार सीबीएसई ने अपनी सफाई में कहा है- परीक्षा के दौरान लोकल स्तर पर कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षा में बाधा डालने के लिए व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया के जरिए ये खबर फैलाई है। सीबीएसई ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का फैसला किया है। 


पेपर लीक होने के साथ ही ट्विटर पर हैशटैग सीबीएसी ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि ये अकाउंट का पेपर 14 मार्च की शाम को ही लीक हो गया था। सीबीएसई की परीक्षा 5 मार्च से चल रही हैं। 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक होनी है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अकाउंट्स के सेट-2 का पेपर व्हाट्सऐप पर वायरल हुआ था। खबर आने के बाद सीबीएसई ने वायरल प्रश्न पत्र को अपने सेट-2 से मैच करवाया तो सवाल समान मिले थे।

Web Title: CBSE 12th Accountancy paper leaked Kejriwal government ask for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे