सीबीएसई परिणाम: दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के प्रदर्शन में आया सुधार

By भाषा | Published: May 7, 2019 02:40 AM2019-05-07T02:40:56+5:302019-05-07T02:40:56+5:30

CBSE 10th RESULT: Delhi Government schools have performed better than last year | सीबीएसई परिणाम: दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के प्रदर्शन में आया सुधार

सीबीएसई परिणाम: दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के प्रदर्शन में आया सुधार

HighlightsCBSE 10TH के परिणाम में 13 छात्रों को 499 अंक प्राप्त हुए हैं.दिल्ली में सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है.

सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए, जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के प्रदर्शन में इस वर्ष 2.68 प्रतिशत का सुधार आया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार, सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कुल 71.58 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुये हैं। उन्होंने बताया कि इस साल शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित स्कूलों के 1,66,167 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जो पिछले साल की तुलना में 29,504 अधिक हैं।

उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 1,18,936 है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24,776 अधिक है। 

Web Title: CBSE 10th RESULT: Delhi Government schools have performed better than last year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे