सीबीआई ने वालायार में दो बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली

By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:07 IST2021-04-01T17:07:41+5:302021-04-01T17:07:41+5:30

CBI takes charge of investigating case of death of two sisters in Valyar under suspicious circumstances | सीबीआई ने वालायार में दो बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली

सीबीआई ने वालायार में दो बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली

नयी दिल्ली, एक अप्रैल सीबीआई ने केरल के वालायार में वर्ष 2017 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं दो नाबालिग बहनों के मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है और इस संबंध में दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं।

उन दोनों बहनों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था।

केरल उच्च न्यायालय ने एजेंसी को जांच का जिम्मा तत्काल संभालने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सीबीआई ने यह कदम उठाया है।

दो बहनों में से 13 वर्षीय बड़ी बहन 13 जनवरी 2017 को अपनी झोंपड़ी में फंदे से लटकी पाई गई थी और छोटी बहन (9) चार मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थी।

वालायार पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि लड़कियों के साथ एक नाबालिग सहित पांच लोगों ने करीब एक वर्ष तक यौन दुराचार किया था और आरोपियों ने लड़कियों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था।

जनवरी में अदालत ने मामले की पुन: जांच के आदेश दिए थे। यह आदेश पालक्काड में बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) की विशेष अदालत द्वारा साक्ष्यों के अभाव में पांच आरोपियों को बरी किए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दिए गए थे।

उच्च न्यायालय ने 19 मार्च को सीबीआई को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए थे। उच्च न्यायालय ने मामले की सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार की सहमति पर विचार के बाद निर्देश दिए थे।

गौरतलब है कि लड़कियों की मां ने मामले की जांच सीबीआई से कराने संबंधी याचिका दाखिल की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI takes charge of investigating case of death of two sisters in Valyar under suspicious circumstances

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे