सीबीआई ने पेश की सफाई, कहा- नीरव मोदी, चोकसी के भागने में हमारा कोई हाथ नहीं

By भाषा | Published: September 16, 2018 03:14 AM2018-09-16T03:14:21+5:302018-09-16T03:14:21+5:30

सीबीआई ने  शनिवार को कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के दो अरब रूपये से ज्यादा के घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के फरार होने में उसके अधिकारियों का कोई हाथ नहीं है।

cbi response to rahul gandhi allegations on officer link in vijay mallya nirav modi mehul choksi | सीबीआई ने पेश की सफाई, कहा- नीरव मोदी, चोकसी के भागने में हमारा कोई हाथ नहीं

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 16 सितंबर। सीबीआई ने  नीरव मोदी और मेहुल चोकसी  के फरार होने पर सफाई पेश की है। सीबीआई ने  शनिवार को कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के दो अरब रूपये से ज्यादा के घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के फरार होने में उसके अधिकारियों का कोई हाथ नहीं है।

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने एजेंसी पर भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर को जानबूझकर कमजोर करने का आरोप लगाया है। बहरहाल, एजेंसी ने कहा है कि फैसला इसलिए किया गया क्योंकि उसे हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने के लिए ठोस वजह नहीं थी।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया, ' सीबीआई के संयुक्त निदेशक ए के शर्मा ने माल्या के लुकआउट नोटिस को कमजोर किया जिससे माल्या भागने में कामयाब रहा। शर्मा गुजरात कैडर के अधिकारी हैं और वह सीबीआई में प्रधानमंत्री के बेहद पसंदीदा हैं। यही अधिकारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के भागने की योजना के प्रभारी थे।"

सीबीआई ने कहा है कि डायमंड कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा चोकसी के बारे में बैंक से जब शिकायत मिली तबतक नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को भारत छोड़े एक महीना हो चुका था।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इसलिए उनके देश से फरार होने में सीबीआई के किसी अधिकारी का हाथ होने का सवाल ही नहीं उठता। बैंक से शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मामले में तुरंत कदम उठाया।’’ मीडिया की कुछ खबरों में माल्या के मामले में शर्मा का नाम आया है। शर्मा अभी अतिरिक्त निदेशक हैं।

Web Title: cbi response to rahul gandhi allegations on officer link in vijay mallya nirav modi mehul choksi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे