NDA के पुणे परिसर पर CBI की रेड, प्रिंसिपल समेत चार प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप

By भाषा | Published: June 6, 2018 03:53 PM2018-06-06T15:53:45+5:302018-06-06T15:53:45+5:30

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों पर आज छापेमारी जारी है। शुक्ला को 2011 में खडगवासला , पुणे स्थित सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण केंद्र का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया था। 

CBI registers case against Principal of National Defence Academy | NDA के पुणे परिसर पर CBI की रेड, प्रिंसिपल समेत चार प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप

NDA के पुणे परिसर पर CBI की रेड, प्रिंसिपल समेत चार प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप

पुणे, 6 जूनः केंद्रीय अन्वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के प्रिंसिपल और चार अन्य फैकल्टी सदस्यों के साथ ही अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नवोदित सैन्य अधिकारियों के प्रतिष्ठित संस्थान में शिक्षण कर्मियों के चयन एवं नियुक्ति में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया है। 

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने प्रिंसिपल ओम प्रकाश शुक्ला, राजनीति विज्ञान के एक प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष और रासायन विज्ञान के एक असिस्टेंट प्रोफेसर तथा गणित विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कथित आपराधिक षड्यंत्र , धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।


अधिकारियों ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों पर आज छापेमारी जारी है। शुक्ला को 2011 में खडगवासला , पुणे स्थित सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण केंद्र का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया था।

English summary :
CBI registers case against Principal of National Defence Academy in Pune's Khadakwasla, a Professor of Political Science, Asst Professors of Chemistry, Mathematics, HOD of Chemistry dept & others on allegations of irregularities in selection/appointment of teaching faculty in NDA. Searches are being conducted by CBI at the premises, including office/residences of the accused in Pune over allegations of irregularities in selection/appointment of teaching faculty in National Defence Academy (NDA).


Web Title: CBI registers case against Principal of National Defence Academy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे