सीबीआई ने अवैध संपत्ति रखने को लेकर डीआरआई खुफिया अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:38 IST2021-10-01T21:38:31+5:302021-10-01T21:38:31+5:30

CBI registers case against DRI intelligence officer for possessing illegal assets | सीबीआई ने अवैध संपत्ति रखने को लेकर डीआरआई खुफिया अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने अवैध संपत्ति रखने को लेकर डीआरआई खुफिया अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर 72 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति रखने को लेकर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डीआरआई की आइजोल क्षेत्रीय इकाई में वरिष्ठ खुफिया अधिकारी कईखोहौ डोंगल ने जनवरी 2014 से मई 2021 के बीच कथित तौर पर 1.42 करोड़ रुपये से अधिक की चल व अचल संपत्ति अर्जित की थी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पाया कि 72 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति उनके आय के ज्ञात स्रोत से कथित तौर पर अधिक है।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ‘‘आरोपी के कार्यालय और आइजोल और इंफाल में स्थित आवासीय परिसरों में आज तलाशी ली गई, जिसमें भूखंड की खरीद, आरोपी और उनकी पत्नी के विभिन्न बैंक खातों, बीमा पॉलिसी, महंगी घरेलू वस्तुएं तथा अन्य दस्तावेज बरामद किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI registers case against DRI intelligence officer for possessing illegal assets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे