सीबीआई का देश में 100 जगहों पर छापा, जानिए क्या है ये पूरा मामला

By भाषा | Updated: March 26, 2021 13:59 IST2021-03-25T23:11:50+5:302021-03-26T13:59:32+5:30

सीबीआई की ओर से बैंक धोखाधड़ी के मामले में 100 जगहों पर छापा मारा गया। ये पूरा मामला 3700 करोड़ रुपये से अधिक का है।

CBI raids 100 locations in different bank fraud cases | सीबीआई का देश में 100 जगहों पर छापा, जानिए क्या है ये पूरा मामला

बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई का देश में 100 जगहों पर छापा (फाइल फोटो)

Highlightsकई बड़े बैंकों से मिली शिकायत पर सीबीआई की कार्रवाई, 11 राज्यों में छापेमारी3,700 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक धोखाधड़ी का मामला, दर्ज कराई गई थी 30 एफआईआर

नयी दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण अभिकरण (सीबीआई) ने 3,700 करोड़ रूपये से अधिक के अलग-अलग कथित बैंक धोखाधड़ी मामलों के संबंध में बृहस्पतिवार को 100 स्थानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि बैंक धोखाधड़ी से संबंधित 30 प्राथमिकियों के आधार पर 11 राज्यों में छापेमारी की गई।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, '' ये छापेमारियां भारत में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको से मिली शिकायतों के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शुरू किये विशेष अभियान का हिस्सा है। शिकायतकर्ता बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक,स्टेट बैंकआफ इंडिया आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि ये छापेमारियां, कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई, तिरुवरूर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलुरु, गुंटूर, हैदराबाद, पश्चिमी गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमडी, तिरुपति, विशाखापत्तमन, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्री गंगानगर आदि में की गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI raids 100 locations in different bank fraud cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे