सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में कोलकाता के व्यवसायी से पूछताछ की

By भाषा | Updated: February 27, 2021 15:28 IST2021-02-27T15:28:44+5:302021-02-27T15:28:44+5:30

CBI questioned Kolkata businessman in coal theft case | सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में कोलकाता के व्यवसायी से पूछताछ की

सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में कोलकाता के व्यवसायी से पूछताछ की

कोलकाता, 27 फरवरी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कोलकाता के एक व्यवसायी से करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी द्वारा यहां उनके कार्यालय परिसर और आवास पर छापा मारने के एक दिन बाद रणधीर कुमार बर्णवाल से सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ की।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीबीआई ने शनिवार को यहां निजाम पैलेस कार्यालय में पेश होने के लिए उन्हें नोटिस दिया था।

केंद्रीय एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को घोटाले के संबंध में पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था।

दोनों एजेंसियां अवैध कोयला खनन मामले में एक साथ जांच कर रही हैं।

सीबीआई की एक टीम ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी रुजिरा से कथित कोयला चोरी मामले में पूछताछ की थी।

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व कोयला घोटाले में मुख्य आरोपी ‘‘अनूप माझी उर्फ लाला के करीबी समझे जाने वाले’’ लोगों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई थी।

पिछले साल नवम्बर में मामले के सिलसिले में एजेंसी द्वारा तलाशी अभियान शुरू किये जाने के बाद से माझी फरार है।

आरोप है कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के आसनसोल-रानीगंज बेल्ट में अवैध कोयला खनन में माझी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI questioned Kolkata businessman in coal theft case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे