मार्च तक पूरी हो जाएगी ईपीएफ घोटाला की जांच: सीबीआई

By भाषा | Updated: January 8, 2021 22:04 IST2021-01-08T22:04:05+5:302021-01-08T22:04:05+5:30

CBI probe will be completed by March: CBI | मार्च तक पूरी हो जाएगी ईपीएफ घोटाला की जांच: सीबीआई

मार्च तक पूरी हो जाएगी ईपीएफ घोटाला की जांच: सीबीआई

लखनऊ, आठ जनवरी उत्‍तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में हुए ईपीएफ घोटाले में सीबीआई ने उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच मार्च 2021 तक पूरी कर लेगी।

इस पर अदालत ने सीबीआई के विवेचक को निर्देश दिया कि मामले की जांच प्राथमिकता से की जाए।

यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की पीठ ने सुधांशु द्विवेदी की याचिका पर दिया।

याची ने मामले में ईओडब्ल्यू की जांच को चुनौती दी थी।

याचिका पर जवाब देते हुए सीबीआई की ओर से मामले की जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सीबीआई ने कहा कि एक लाख से अधिक पन्नों के दस्तावेजी साक्ष्यों का अध्ययन किया जा चुका है तथा बहुत से व्यक्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई ने अदालत को भरोसा दिलाया कि वह मार्च 2021 तक जांच पूरी कर लेगी।

इस पर अदालत ने उक्त समय सीमा तक जांच पूरी करने के निर्देश भी सीबीआई को दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI probe will be completed by March: CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे