राज्यपाल से हुई बातचीत की जानकारी लीक होने के मामले की सीबीआई जांच कराई जाए: एन रमेश कुमार

By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:00 IST2021-03-20T20:00:49+5:302021-03-20T20:00:49+5:30

CBI inquiry should be conducted in the case of information leaked about the talks with the Governor: N Ramesh Kumar | राज्यपाल से हुई बातचीत की जानकारी लीक होने के मामले की सीबीआई जांच कराई जाए: एन रमेश कुमार

राज्यपाल से हुई बातचीत की जानकारी लीक होने के मामले की सीबीआई जांच कराई जाए: एन रमेश कुमार

अमरावती, 20 मार्च आंध्र प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त एन रमेश कुमार ने शनिवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उनके और राज्यपाल के बीच हुई ''विशेषाधिकार प्राप्त बातचीत'' की जानकारी कथित रूप से लीक होने के मामले की सीबीआई जांच कराने की अपील की है।

कुमार ने राज्य के दो मंत्रियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उनके खिलाफ पेश किये गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का भी जिक्र किया।

उन्होंने केन्द्रीय गृह सचिव, आंध्र प्रदेश के सचिव, राज्यपाल के सचिव, सीबीआई, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करने वाले दो मंत्रियों पी आर रेड्डी तथा बी सत्यनारायण और एक व्यक्ति का नाम इस याचिका में प्रतिवादियों के तौर पर शामिल किया है।

निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि राज्य सरकार चुनाव कराने के मामले में दखलअंदाजी करने की कोशिश कर रही थी, जिसके चलते उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिये कई बार गोपनीय पत्रों के जरिये राज्यपाल से संपर्क किया था।

कुमार ने कहा, ''वे पत्र बेहद गोपनीय हैं और उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिये। आम जनता या मीडिया के सामने इन्हें लीक नहीं किया जाना चाहिये था। फिर भी, निहित स्वार्थों वाले कुछ लोग इन्हें सार्वजनिक कर रहे हैं।''

उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि वह केन्द्रीय गृह सचिव, आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव, राज्यपाल के सचिव और सीबीआई को इस मामले की जांच का निर्देश दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI inquiry should be conducted in the case of information leaked about the talks with the Governor: N Ramesh Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे