सीबीआई ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र, कई धाराओं में केस दर्ज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 16, 2018 17:30 IST2018-07-16T17:30:34+5:302018-07-16T17:30:34+5:30

यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित अनियमितता का है।

CBI files chargesheet in a Srinagar court against former J&K Chief Minister Farooq Abdullah | सीबीआई ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र, कई धाराओं में केस दर्ज

सीबीआई ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र, कई धाराओं में केस दर्ज

श्रीनगर, 16 जुलाईः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए हैं। उनपर आपराधिक साजिश और आपराधिक विश्वासघात से जुड़ी आरपीसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित अनियमितता का है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।


एजेंसी ने जेकेसीए के तत्कालीन अध्यक्ष अब्दुल्ला , तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान , तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर पर रणबीर दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोप लगाये हैं। 

एजेंसी ने कहा है कि बीसीसीआई ने 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 112 करोड़ रूपये दिये थे। सीबीआई ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने इस राशि में से 43.69 करोड़ रुपये का गबन कर लिया। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: CBI files chargesheet in a Srinagar court against former J&K Chief Minister Farooq Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे