सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में सुराना कॉर्पोरेशन, निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया
By भाषा | Updated: December 17, 2020 00:33 IST2020-12-17T00:33:28+5:302020-12-17T00:33:28+5:30

सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में सुराना कॉर्पोरेशन, निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया
नयी दिल्ली,16दिसंबर केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले छह बैंकों के कंसोर्टियम से 2,930 करोड़ रुपए के कथित ऋण धोखाधड़ी के मामले में चेन्नई के सुराना कॉर्पोरेशन और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसबीआई का आरोप है कि कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक विजसराज सुराना सहित अन्य निदेशकों ने और अन्य लोगों ने कपटपूर्ण गतिविधियां की जिससे बैंक और कंसोर्टियम के अन्य सदस्यों को नुकसान पहुंचा।
सुराना समूह ने हाल ही में आरोप लगाया था कि सीबीआई ने 2012में उससे जो सोना जब्त किया था उसमें से 100किलोग्राम सोना परिसर में सील रखे कोष्ठ से गायब है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।