CBI Vs CBI: निलंबित डीएसपी देवेंद्र कुमार ने आलोक वर्मा के खिलाफ खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा
By धीरज पाल | Updated: January 10, 2019 15:49 IST2019-01-10T15:49:19+5:302019-01-10T15:49:19+5:30
मालूम हो कि जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के 77 दिन बाद बुधवार को अपनी ड्यूटी पर लौटे सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने तत्कालीन निदेशक (प्रभारी) एम नागेश्वर द्वारा किये गये लगभग सारे तबादले रद्द कर दिये थे।

CBI Vs CBI: निलंबित डीएसपी देवेंद्र कुमार ने आलोक वर्मा के खिलाफ खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा
सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार ने विभिन्न अधिकारियों के तबादले के आदेश को पलटने के सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि आलोक वर्मा ने तत्कालीन अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव द्वारा किए गए लगभग सभी ट्रांसफर ऑर्डर को निरस्त कर दिया था।
CBI case: Suspended DSP Devender Kumar has approached the Delhi High Court against Director CBI Alok Verma's decision to reverse transfer of officers. pic.twitter.com/hyzTTIh5JF
— ANI (@ANI) January 10, 2019
बता दें कि वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच तकरार शुरु होने के बाद सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था और उनके सारे अधिकार ले लिये थे। उसके बाद 1986 बैच के ओड़िशा काडर के आईपीएस अधिकारी राव को 23 अक्टूबर, 2018 को देर रात को सीबीआई निदेशक के दायित्व और कार्य सौंपे गये थे।
अधिकारियों के अनुसार अगली सुबह ही राव ने बड़े पैमाने पर तबादले किये। उनमें अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने वाले अधिकारी जैसे डीएसपी ए के बस्सी, डीआईजी एम के सिन्हा, संयुक्त निदेशक ए के शर्मा भी शामिल थे।
एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि वर्मा ने बुधवार को अपना दायित्व संभाल लिया और राव द्वारा किये गये सारे तबादले रद्द कर दिये।