सीबीआई ने खुद को एनएचएआई अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 13:37 IST2021-08-06T13:37:07+5:302021-08-06T13:37:07+5:30

CBI arrests person who claims to be NHAI President | सीबीआई ने खुद को एनएचएआई अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने खुद को एनएचएआई अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, छह अगस्त केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का अध्यक्ष बताकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 80 लाख रुपये की ठगी की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार झा बिहार के मधुबनी का रहने वाला है और उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली, कोलकाता, मधुबनी और बोकारो स्टील सिटी में आठ परिसरों में छापेमारी की तथा विभिन्न दस्तावेज और लगभग 200 सिम कार्ड बरामद किए।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया, ‘‘आरोप है कि खुद को एनएचएआई का अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति ने प्राधिकरण में एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया। यह भी आरोप लगाया गया है कि शिकायतकर्ता को कथित अध्यक्ष से बात करने की सलाह दी गई, क्योंकि उसने किसी जरूरी उद्देश्य के लिए दो-तीन बड़े प्रतिष्ठित ठेकेदारों के नाम बताने की बात कही थी।’’

प्रवक्ता के अनुसार, जब शिकायतकर्ता ने झा से संपर्क किया, तो उसने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से कहा कि उसकी बेटी को कोलकाता में 80 लाख रुपये की तत्काल जरूरत है और उसका दामाद वहां राशि एकत्रित करेगा।

जोशी ने कहा, ‘‘पैसा कथित तौर पर हवाला के जरिए कोलकाता भेजा गया और खुद आरोपी ने वह राशि ली। जांच के दौरान, आरोपी की पहचान मधुबनी (बिहार) निवासी के रूप में हुई और बाद में उसे गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने कहा कि आरोपी फिलहाल नौ अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests person who claims to be NHAI President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे