बंगाल कोयला घोटाले में सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: September 27, 2021 18:46 IST2021-09-27T18:46:34+5:302021-09-27T18:46:34+5:30

CBI arrests four people in Bengal coal scam | बंगाल कोयला घोटाले में सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

बंगाल कोयला घोटाले में सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

कोलकाता, 27 सितंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले में कथित संलिप्तता के मामले में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चारों गिरफ्तार किये गये आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला के करीबी सहयोगी बताये जाते हैं। लाला पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) से कोयले की कथित चोरी का अहम सरगना बताया जाता है।

सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने चारों को कोलकाता में एजेंसी के दफ्तर में अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा था। उन्हें संक्षिप्त पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता बिनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को मामले में गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने लाला के खिलाफ पिछले साल नवंबर में प्राथमिकी दर्ज की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests four people in Bengal coal scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे