पोंजी घोटाले के संबंध में सीबीआई ने दो पूर्व प्रबंध निदेशकों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 24, 2020 20:02 IST2020-12-24T20:02:22+5:302020-12-24T20:02:22+5:30

CBI arrested two former managing directors in connection with Ponzi scam | पोंजी घोटाले के संबंध में सीबीआई ने दो पूर्व प्रबंध निदेशकों को गिरफ्तार किया

पोंजी घोटाले के संबंध में सीबीआई ने दो पूर्व प्रबंध निदेशकों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर सीबीआई ने एक घोटाले से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में कंपनियों के दो पूर्व प्रबंध निदेशकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें निवेशकों के 756 करोड़ रुपये जांच के दायरे में है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 'सन प्लांट एग्रो लिमिटेड' के तत्कालीन प्रबंध निदेशक अवधेश सिंह को निवेशकों को बड़ी रकम लौटाने का लालच देकर अवैध रूप से 697 करोड़ रुपये और 'न्यू लैंड एग्रो इंडस्ट्री लिमिटेड' के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपांकर डे को 139 करोड़ रुपये एकत्रित करने के लिये गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई का आरोप है कि दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल में पैसा इकट्ठा कर फरार हो गए और फिर उस धनराशि को गबन कर लिया।

एजेंसी ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर नौ मई 2014 को सारदा और अन्य पोंजी घोटाला मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

अधिकारियों ने कहा कि 'सन प्लांट एग्री' निवेशकों को पेड़ बेचने के नाम पर लोगों के पैसा इकट्ठा किया और उन्हें भारी रकम लौटाने का लालच दिया।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा था कि सामूहिक निवेश योजना में नियम-कायदों का उल्लंघन किया गया है और बिना किसी पंजीकरण के चल रही है।

सेबी ने 'न्यू लैंड एग्रो' द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं में भी अनियमितताएं पाईं थीं और उसे एकत्रित किया हुआ पैसा लौटाने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrested two former managing directors in connection with Ponzi scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे