प्रवर्तन अधिकारी बन घूस मांगने वाले ईडी कर्मचारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार : अधिकारी

By भाषा | Updated: February 15, 2021 19:35 IST2021-02-15T19:35:39+5:302021-02-15T19:35:39+5:30

CBI arrested ED employee seeking bribe to become enforcement officer: officer | प्रवर्तन अधिकारी बन घूस मांगने वाले ईडी कर्मचारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार : अधिकारी

प्रवर्तन अधिकारी बन घूस मांगने वाले ईडी कर्मचारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार : अधिकारी

नयी दिल्ली, 15 फरवरी सीबीआई ने कथित तौर पर प्रवर्तन अधिकारी बन एक व्यक्ति से उसके खिलाफ शिकायत बंद करने के बदले दो करोड़ रुपये की घूस मांगने वाले प्रवर्तन निदेशालय के एक सहायक कर्मी (एमटीएस) को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पदस्थ एमटीएस डी चेन्नाकेशवुलु और वीरेश नाम के एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया है।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसा आरोप है कि चेन्नाकेशवुलु ने प्रवर्तन अधिकारी बनकर शिकायतकर्ता को बताया कि वह उसके परिसर की तलाशी लेगा क्योंकि निदेशालय को उसके खिलाफ कुछ शिकायतें मिली हैं।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, “यह भी आरोप है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के घर पर छापेमारी की और उसके खिलाफ शिकायत को बंद करने के बदले दो करोड़ रुपयों की मांग की। शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर आरोपी कर्मचारी के निर्देश पर एक निजी व्यक्ति (वीरेश) को छह लाख रुपयों का भुगतान भी कर दिया।”

एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरोपी ने घूस की बाकी रकम वीरेश को सौंपने के लिये शिकायतकर्ता को अगले दिन बुलाया।

प्रवक्ता ने कहा, “शिकायतकर्ता उस व्यक्ति से मिला और मामले को सुलझाने के लिये आरोपी कर्मी की मौजूदगी पर जोर दिया। सीबीआई द्वारा आरोपी और निजी व्यक्ति के परिसरों पर छापेमारी की गई।”

उन्होंने कहा कि चेन्नाकेशवुलु और वीरेश को सोमवार को बेंगलुरु में एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें पांच दिन के लिये एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrested ED employee seeking bribe to become enforcement officer: officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे